#Sonipat #Rai #MotilalNehruSportsSchool <br />Sonipat में Rai स्थित Motilal Nehru Sports School से 9TH के Two Students संदिग्ध हालात में Missing हो गए हैं। स्कूल के एडमिन ऑफिसर ने राई थाना में दोनों छात्रों की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों दोपहर में स्कूल के हास्टल में लगे सीसीटीवी में जाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।